गाजियाबाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद (हि.स.)। मुरादनगर थाना इलाके में रेलवे रोड पर मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। अंधाधुंध फायरिंग की आवाज़ जैसे ही लोगों ने सुनी तो इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि मुरादनगर थाना क्षेत्र में रेलवे रोड पर गोयल टेलीकॉम नाम से एक मोबाइल की शॉप है। इसके मालिक दिनेश गोयल रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपने मोबाइल शॉप पर बैठे हुए थे। तभी अचानक ही बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने दिनेश गोयल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वारदात के दौरान गोलियों की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दिनेश गोयल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है।

फरमान

error: Content is protected !!