गाजियाबाद: किसान हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार

मृतक व उसके नोकर के मोबाइल फोन बरामद

गाजियाबाद(हि. स.)। भोजपुर थाने के फरीदनगर के जंगल में किसान हाजी भूरा के खेत में हुए मेहराजुद्दीन हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मृतक व उसके नोकर के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस का कहना है कि युवकों ने किसान की हत्या रुपयों के लालच में की थी। दोनों युवक किसान के पूर्व परिचित हैं और उसके घर भी उनका आना-जाना था। किसान को हाल ही में डेढ़ लाख रुपए कहीं से मिले थे। जिसकी इन्हें जानकारी थी। गिरफ्तार आरोपियों में मेरठ निवासी वासिद और इस्लाम है जबकि उनका एक अन्य साथी रहीस निवासी भोजपुर गाजियाबाद फरार चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इरज राज ने बताया कि 7 अगस्त को किसान की खेत पर उसमें गला घोट कर हत्या कर दी गई थी जब वह खेत में लगी प्लेज की रखवाली करने के खेत पर सोया हुआ था। हत्या कांड के बाद पूरे भोजपुर इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। परिजनों ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ पुलिस में चार अन्य अपराधिक मामले पहले ही दर्ज हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने मरने वाले किसान मेहराजुद्दीन का मोबाइल फोन और उसके नौकर राजू का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। यह शातिर अपराधी हैं जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस पूरे मामले का खुलासा करने में डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी लगाए गए थे।

error: Content is protected !!