गरीबों को हक छीनने का काम कर रही केन्द्र व राज्य सरकार : संंजय

जनवादी क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, सही हक पाने के लिए जातिगत जनगणना जरूरी

अम्बेडकरनगर (हि.स.)। जनवादी क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार पिछड़े गरीब मजलुमो का हक छीनने का काम कर रही है। दोनों सरकारों की नीतियों से देश एवं प्रदेश की जनता परेशान है। इसलिए गरीब मजलूम शोषित किसानों की जिम्मेदारी है कि इनको सत्ता से हटा कर विकास पुरुष अखिलेश यादव को प्रदेश की सत्ता दे। संजय चौहान मंगलवार को भाजपा हटाओ जनक्रांति यात्रा को लेकर कटेहरी पहुंचने के बाद उपस्थित जनता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एवं जनवादी पार्टी की मांग है पिछड़ों का हक दिलाने के लिए पहले जातिवार जनगणना हो और जिसकी जितनी संख्या हो, उसको उतनी भागीदारी मिले। इससे पहले संजय चौहान ने शहजाद पुर में स्थित समाजवादी चिंतक डॉ.राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, जिलाध्यक्ष राम शकल यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष डॉ.अभिषेक सिंह, आशीष पांडे दीपू ,ओमकार चौहान, जंत्रीलाल चौहान, जनार्दन चौहान, गोविन्द चौहान, जनवादी पार्टी अयोध्या के जिलाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह चौहान, उत्तम चौधरी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महासचिव सुभाष मौर्य, समाजवादी लोहिया वाहिंनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष/आईटी सेल प्रभारी विश्वनाथ यादव पवन यादव विजयभान यादव, विपिन मौर्य, उमाकांत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!