गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ का चला सघन चेकिंग अभियान

कानपुर (हि.स.)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने सोमवार को सेंट्रल स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्धों को रोककर पूछताछ की।

आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा ने बताया कि 26 जनवरी को देखते हुए सेंट्रल स्टेशन पर पिछले दस दिनों के पहले से ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इससे स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक गाड़ियों का निरीक्षण किया जा रहा है। संदिग्ध यात्रियों को रोककर उनसे पूछताछ कर उनके सामानों की तलाशी ली जा रही है। स्टेशन पटरियों के पास बने झुग्गी-झोपड़ियों की भी तलाशी ली गयी है। जीआरपी पुलिस ने स्टेशन के बाहर खड़े होने वाले वाहन और दुकानों में लगने वाली भीड़ पर अंकुश लगाने का काम किया है।
हर घंटे हो रही चेकिंग
आरपीएफ उपनिरीक्षक राहुल यादव ने बताया कि बीते दिनों शहर के कई सिनेमा घरों और शॉपिंग माल को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। हालांकि यह अफवाह निकली, लेकिन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गयी है। इस लिहाज से हर घंटे पिकेट चेकिंग जा रही है। सोमवार को भी सघन चेकिंग चलायी गई है, जिसमें उपनिरीक्षक बीएल मीना, आरती सिंह के साथ आरपीएफ और जीआरपी फोर्स मौजूद रही।

error: Content is protected !!