Site icon हिन्दुस्तान डेली न्यूज़

गडकरी ने कर्नाटक की 295 सड़क विकास परियोजनाओं के लिए 1385.60 करोड़ रुपये मंजूर किये

niting gadkari 684

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कर्नाटक के विभिन्न जिलों में सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत 295 सड़क विकास परियोजनाओं को बढ़ाने और सुदृढ़ीकरण के लिए 1385.60 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है। इन सड़क परियोजनाओं की कुल लंबाई 2055.62 किलोमीटर है।

गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य न केवल बुनियादी ढांचे को उन्नत करना है बल्कि सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करना भी है।

सुशील/दधिबल

FacebookWhatsAppLinkedInTelegramMessengerTwitter
Exit mobile version