गंगा स्नान करने गए दो युवक डूबे, तलाश जारी
रायबरेली (हि. स.)। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के चलते लोग गंगा स्नान कर रहे हैं। रविवार को स्नान के दौरान दो युवक गंगा नदी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल सका है।
सरेनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गेगांसो स्थित गंगा घाट पर सहजौरा में रहने वाला 22 वर्षीय सुमित और गुरबक्श गंज निवासी सुधांशु स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गए। युवकों को डूबता हुआ देखकर आसपास के लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा में डूबे दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया।
सरेनी थाना अध्यक्ष हरकेश सिंह ने बताया कि गंगा में डूबे युवकों की खोज के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
रजनीश/दीपक/राजेश