गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए मिला 5100 करोड़ का लोन

-केंद्रीय वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पंजाब नेशनल बैंक ने दिया लोन

-एक्सप्रेस वे के निर्माण में अब आयेगी तेजी, जमीन अधिग्रहण का कार्य 92 प्रतिशत पूरा

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना, गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को अब गति मिलेगी। इस परियोजना के लिये पंजाब नेशनल बैंक ने 5100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति दे दी है। शनिवार को इस ऋण स्वीकृति का हस्तांतरण हुआ।

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय वित्त तथा कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस मल्लिकार्जुन राव ने ऋण-स्वीकृति पत्र का उत्तर प्रदेश शासन को हस्तांतरण किया।

मेरठ से प्रयागराज तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की लंबाई 594 किमी होगी। यह उत्तर भारत का सबसे लम्बा और देश का दूसरा सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे होगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए आवश्यक भूमि के लगभग 92 प्रतिशत से अधिक भूमि क्रय की जा चुकी है। इस एक्सप्रेसवे की लागत लगभग 36,230.00 करोड़ आंकलित की गई है।

error: Content is protected !!