खेत में पानी जाने पर युवक को बुरी तरह से पीटा, मौत

मेरठ(हि.स.)। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खानपुर गढ़ी गांव में खेत में पानी जाने पर एक पक्ष के लोगों ने युवक को लाठी-डंडों और सरियों से बुरी तरह से पीटा। घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खानपुर गढ़ी में गुरुवार को किसान अरुण कुमार पुत्र सुभाष अपने गन्ने के खेत में पानी दे रहा था। उसके खेत का पानी पड़ोसी विप्लव के खेत में चला गया। मृतक अरुण के परिजन अशोक का आरोप है कि खेत में पानी जाने पर विप्लव भड़क उठा और उसने अरुण के साथ गालीगलौच कर दी।

इसके बाद देर रात्रि विप्लव, उसके बेटे सौरभ, गौरव, पत्नी प्रीति और विप्लव के साले देव प्रसाद ने लाठी-डंडों व सरियों से मारपीट की, जिसमें अरुण बुरी तरह से घायल हो गया। पड़ोसियों ने बीचबचाव कराया। घायल को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। अस्पताल में उपचार के दौरान अरुण की मौत हो गई। मृतक अरुण के पांच साल की बेटी और साढ़े तीन साल का बेटा है।

परिजनों ने विप्लम, सौरभ, गौरव, प्रीति समेत कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर प्रीति और उसकी सास को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपित फरार है। एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कुलदीप

error: Content is protected !!