खीरी पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया
लखीमपुर खीरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव और हिंदू-मुस्लिम त्योहार के दृष्टिगत खीरी पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया ।
एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने मंगलवार को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली और ईद त्योहार के दृष्टिगत इन सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है।
सभी थाना क्षेत्र में नियमित रूप से संवेदनशील ग्रामों, ब्लाकों एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर पैदल ग्रस्त एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। मंगलवार को सीओ धौरहरा द्वारा थाना ईसानगर में अर्ध सैनिक बल व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फ्लैग मार्च किया है। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को खीरी पुलिस तैयार है। अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
देवनन्दन /दीपक/सियाराम