खड्ड में गिरी बारातियों से भरी कार

राज्य डेस्क

रानीखेत। नैनीताल से कालनू गांव (ताड़ीखेत ब्लाक) जा रही बारातियों की कार गाड़ी बैंड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर पलट गई। हादसे में दूल्हे के फूफा समेत तीन बराती घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना गरम पानी पहुंचाया गया। अंदरूनी गहरी चोट के कारण तीनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। कंडारखुआ पट्टी के कालनू गांव में नीरज सती के घर सोमवार को नैनीताल से बरात पहुंची। बारातियों का आदर सत्कार किया जा रहा था। उधर दूल्हे के देवलचौड़ा हल्द्वानी निवासी फूफा गिरीश जोशी की कार यूके 07 डीटी 8642 पीछे ही रह गई थी। वाहन में गौलापार निवासी गणेश जोशी व मोहित जोशी ताकुला गांव (सभी नैनीताल) भी बैठे थे। काकड़ीघाट का इलाका पार करने के बाद ये लोग कालनू गांव से लगभग छह किमी पहले पहुंचे ही थे कि गाड़ी बैंड स्थित मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर पलटती हुई निचले भूभाग में करीब 15 फुट नीचे सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना में तीनों कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। बारातियों के अनुसार एक घायल ने दूल्हन के घर पहुंच चुकी स्वजन को मोबाइल पर हादसे के बारे में बताया। इससे बारातियों में हड़कंप मच गया। घराती व बाराती घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।कार की छत के रास्ते घायलों को बाहर निकाला गया। 108 सेवा से उन्हें नजदीकी सीएचसी खैरना पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डा. जानेआलम के अनुसार कार सवारों के सिर, छाती व पेट में गंभीर चोट पहुंची है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!