खड़े ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

औरैया(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक एक ट्रक ने रोड के किनारे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया।

जिले के अजीतमल क्षेत्र के मुरादगंज निवासी राजू पुत्र रामप्रकाश गांव के ही अनुराग शुक्ला का ट्रैक्टर चालक है। मंगलवार की सुबह वह ट्रैक्टर लेकर खेतों में मूंग लदान के लिए हाइवे के किनारे जुलूपुर गांव के समीप मजदूरों का इंतजार कर रहा था। तभी पीछे से रेनिकोट से कोयला लादकर चित्तौड़ राजस्थान जा रहे ट्रक ट्राला ने ट्रैक्टर में टक्कर मारता हुआ रोड के किनारे पेड़ से जा टकराया।

इस भिडंत में ट्रैक्टर चालक राजू पुत्र रामप्रकाश निवासी मुरादगंज समेत ट्रक ड्राइवर पप्पू जाट और उसका भाई राजू पुत्र गोपाल जाट निवासी शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक राजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं ट्रक ड्राइवर को गंभीरावस्था में एम्स सैफई रेफर कर दिया गया है।

सुनील/राजेश

error: Content is protected !!