क्रिसमस की तैयारियों को लेकर बाजार गुलजार
– ईसाई समुदाय के लोगों ने शुरु की तैयारियां
लखनऊ(हि.स.)। क्रिसमस पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश के गिरिजाघरों में तैयारियां शुरू हो गई है। ईसाई समुदाय के लोगों की भीड़ से बाजार एक बार फिर गुलजार हो गया है। गिरिजाघरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने अपनी रूपरेखा तैयार कर ली है।
ईसाई समुदाय के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस में दो दिन का समय बचा है। इसको लेकर समुदाय के लोगों में काफी उत्साह है और तैयारियां भी शुरू कर दी है। गिरिजाघर रंगक्षबिरंगी झालरों से सज चुके हैं। वहीं लोग जमकर त्योहार से जुड़ी खरीदारी कर रहे हैं। क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के घरों में स्पेशल मिठाइयां व व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं।
बच्चों में सांता क्लॉज की ड्रेस खरीदने की होड़
क्रिसमस के करीब आते ही बाजारों में सांता क्लॉज की ड्रेस बिकने लगी है, जिसे खरीदने के लिए बच्चे अपने माता-पिता के साथ बाजार पहुंच रहे हैं। यहां कई प्रकार की वैरायटी की ड्रेस मिल रही है, लेकिन पिछले वर्ष से इस बार कुछ महंगी भी हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने बनायी रूपरेखा
क्रिसमस पर्व और नए साल को लेकर पहले से ही पुलिस मुख्यालय ने वीडियो क्रांफ्रेसिंग के जरिए मातहतों को निर्देश दिए जा चुके हैं। क्रिसमस के पर्व पर गिरिजाघरों में होने वाली भीड़ को नियंत्रण करने और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने रूपरेखा तैयार की है। हालांकि कोविड के नये संक्रमण को लेकर शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन भी जिला व पुलिस प्रशासन पालन कराने के लिए गिरिजाघरों के प्रबंधनों से बैठक कर रणनीति बनाने में जुट गया है।
दीपक