क्या खतरे में है गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की कुर्सी?
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर हिंसा मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने हिंसा की घटना को सुनियोजित साजिश बताकर सियासी पारा चढ़ा दिया है। विपक्ष इसको लेकर हमलावर है और भाजपा के नेता तथा उत्तर प्रदेश के मंत्री खामोश। सभी को पता है कि लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है। अजय मिश्रा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से नजदीकी रिश्ता रखते हैं और अंदरखाने में यह राजनीतिक पाइप केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ती है। बताते हैं कि किसान आंदोलन समाप्त कराने में भी केंद्र सरकार के रणनीतिकारों ने लखीमपुर खीरी का मुद्दा और टेनी की बर्खास्तगी की मांग पर जोर न देने की शर्त रखी थी। केंद्र सरकार इस मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार पर कोई तोहमत नहीं लगने देना चाहते। इसके पीछे दो बड़े कारण हैं, पहला तो यह कि टेनी की लखीमपुर खीरी के एक भाजपा नेता नहीं पटती और उन्हें मुख्यमंत्री की छाया प्राप्त है। दूसरे, इस जांच प्रक्रिया पर उच्चतम न्यायालय की भी नजर है और एसआईटी का गठन भी अदालत के निर्देश पर हुआ है।
यह भी पढ़ें : सवा माह बाद पत्रकार ने पकड़ा ‘माउस’
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310