कौशाम्बी में मासूम की डम्फर से कुचलकर मौत
पुलिस ने डम्फर सहित चालक को हिरासत में लिया
कौशाम्बी (हि.स.)। कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में घर बाहर खड़ी चार वर्षीय सूफ़िया को अनियंत्रित डम्फर से कुचल दिया। सूफ़िया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर चालक को पकड़ ग्रामीणों ने पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों में मातम का माहौल है।
शहजादपुर गांव के रहने वाले आवेद अहमद उर्फ़ भुल्ला पेशे से किसान है। बुधवार की सुबह घर के बाहर उनकी 4 साल की बेटी खड़ी थी। अचानक घर के सामने निर्माणाधीन पुल पर मिट्टी डाल रहा डम्फर अनियंत्रित होकर मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में सूफ़िया का कुचलकर मौत हो गई।
घर के बाहर परिजनों के आंखों के सामने बेटी को मौत झपट्टा मार अपने साथ ले गई। घटना से घर में मातम का माहौल है।
हादसे से नाराज़ परिजनों ने डम्फर चालक सुरेंद्र को पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस डम्फर व चालक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर कोखराज ज्ञान सिंह ने बताया कि सूफ़िया की लाश का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की है। तहरीर मिलने के क्रम में केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।