कोविड को लेकर उपकरण तैयार करे जॉर्जीना मैक्रोबर्ट हॉस्पिटल : सीडीओ

चिकित्सालय परिसर में रह रहे कर्मचारियों को किया जाए सूचीबद्ध

कानपुर (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर संभावित है और इसको लेकर जॉर्जीना मैक्रोबर्ट हॉस्पिटल सभी उपकरण तैयार लें। इसके साथ ही जो भी कर्मचारी अस्पताल परिसर में रह रहे हैं उनकी सूची लेखपाल तैयार कर लें। यह बातें बुधवार को निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. महेन्द्र कुमार ने कही।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार ने जॉर्जीना मैक्रोबर्ट हॉस्पिटल सिविल लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति के अन्य सदस्यों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ लोग चिकित्सालय परिसर में रह रहे है जिनके सम्बंध में उनको सूचीबद्ध करने के लिए निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए तथा लेखपालों द्वारा चिकित्सालय का नजरी नक्शा तैयार कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर को दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ सौरभ अग्रवाल को यह निर्देश दिए कि कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किए जाने के लिए आवश्यकता पड़ने वाले उपकरणों की सूची तैयार कर लिया जाए तथा किस प्रकार के कमरों को व्यवस्थित किया जाना है यह भी आकलन स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता देख लें। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन को निर्देशित किया गया कि वह यहां के अस्पताल भवन का निरीक्षण कर जिन स्थानों की मरम्मत कराए जाने की आवश्यकता हो तो उसका प्रस्ताव बनाकर समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नेपाल सिंह, एडीएम सिटी अतुल कुमार, एसडीएम सदर दीपक पाल आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!