कोरोना से बचाव के लिए लोग उचित व्यवहार का पालन करें: आईएमए

नई दिल्ली (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने गुरुवार को जनता से तत्काल प्रभाव से कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार का पालन करने की अपील की है।

आईएमए ने एक एडवाइजरी में कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए आवश्यक उपायों के बारे में बताया। इन उपायों में सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, साबुन या सैनिटाइज़र से नियमित रूप से हाथ धोना शामिल है। आईएमए ने सार्वजनिक समारोहों जैसे शादी समारोह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों और अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह दी है।

आईएमए ने लोगों से, गला खराब, बुखार, गले में खराश, खांसी और पेट खराब होने जैसे किसी भी लक्षण के मामले में डॉक्टरों से परामर्श लेने की सलाह दी है। इसके साथ ही लोगों से जल्द से जल्द एहतियाती खुराक सहित कोरोना टीकाकरण कराने की अपील की। इसके साथ ही सरकार से अपील की कि वह संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आपातकालीन दवाएं, ऑक्सीजन आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करे ताकि 2021 जैसी किसी भी स्थिति से बचा जा सके।

विजयालक्ष्मी/दधिबल

error: Content is protected !!