कोरोंटाइन सेंटर से फरार हुआ कैदी चरस व असलाह सहित गिरफ्तार
फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना मटसेना पुलिस ने सोवमार की रात कोरोना उपचार के दौरान कोरोंटाइन सेंटर से फरार हुए कैदी को चरस व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर उसे जेल भेजा है।
थाना मटसेना प्रभारी अखिलेश दीक्षित पुलिस टीम के साथ सोमवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना पर नगला श्रोती रोड बिजली घर के पास से कोरोन्टाइन सेन्टर पंण्ड़ित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय वजीरपुर जेहलपुर से कोरोना के उपचार के दौरान फरार हुये कैदी आनन्द उर्फ फिरोज पुत्र रामवीर सिंह निवासी रैपुरा थाना रामगढ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इसके कब्जे से 450 ग्राम चरस व एक तमंचा कारतूस बरामद किये है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।