केजीएमयू के नेत्र रोग विभाग के कॉर्निया ट्रांसप्लांट के लाइसेंस का हुआ नवीनीकरण
लखनऊ (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का नेत्र रोग विभाग कई वर्षों से आम जनमानस के जीवन में छाए अंधकार को मिटाकर उनके जीवन को जगमग रोशनी से भरने का पुनीत कार्य कर रहा है। इसी श्रृंखला में नव वर्ष के आगमन पर विभाग ने कॉर्निया ट्रांसप्लांट के लाइसेंस का नवीनीकरण प्राप्त कर लिया है।
केजीएमयू कई विभागों में ट्रांसप्लांट का कार्य कर रहा है। नेत्र रोग विभाग को कॉर्निया ट्रांसप्लांट के लाइसेंस का नवीनीकरण संपूर्ण सुविधाओं का निरीक्षण करने के उपरांत दिया गया है। इन सुविधाओं में मानव संसाधन एवम समस्त उपकरणों की क्षमता का आकलन किया गया। नेत्र रोग विभाग को रोगियों की उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के लिए चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर सम्मानित भी किया गया था। केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डाॅ. बिपिन पुरी ने कहा कि रोगियों का हित सर्वाेपरि है और विश्वविद्यालय इस दिशा में अपने प्रयास निरंतर बनाए रखे हुए है।
बृजनन्दन