केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग का 111वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को
लखनऊ (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के जनरल सर्जरी विभाग का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को अटल बिहारी बाजपेई कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा।
जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनव अरुण सोनकर ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि एनएमसी द्वारा अनुमत पीजी सीटों में 15 से 24 तक की वृद्धि हमारे विभाग के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि विभाग ने पिछले वर्ष 9000 से अधिक रोगियों के प्रवेश के साथ ओपीडी में 50 हजार से अधिक रोगियों की सेवा की है। इसके अलावा हमने पिछले वर्ष लगभग 5000 बड़ी सर्जरी और 5000 छोटी प्रक्रियाएं की हैं।
डा. अभिनव अरूण सोनकर ने बताया कि केजीएमयू के सभी विभागों की सर्जरी पहले इसी विभाग में होती थी। यह केजीएमयू का सबसे पुराना विभाग है। इसके अलावा विभाग में उन्नत लेप्रोस्कोपिक, थोरैकोस्कोपिक और एंडोरोलॉजिकल सर्जरी की जा रही है। डॉ. सोनकर ने बताया कि मिनिमल एक्सेस सर्जिकल ट्रेनिंग सेंटर के रूप में सर्जरी विभाग कार्यरत है।
स्थापना दिवस समारोह में जूनियर रेजिडेंट्स और स्टाफ सदस्यों को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह में विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य, निवासी, छात्र, नर्स और कर्मचारी भाग लेंगे।
बृजनन्दन