केंद्र में मंत्री बनने के बाद राजधानी पहुंची अनुप्रिया पटेल का स्वागत
लखनऊ |केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मंगलवार को राजधानी पहुंची। जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। सबसे पहले उन्होंने हजरतगंज स्थित सरदार पटेल प्रतिमा, गांधी प्रतिमा, डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा व वीरांगना उदादेवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ की ओर से गांधी भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सभी कार्यक्रताओं का आभार जताया। महासंघ के संयोजक मुन्नर प्रजापति की ओर से मंत्री अनुप्रिया पटेल को पिछड़ा वर्ग से जुड़ी चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसपर उन्होंने कहा कि ओबीसी की क्रीमी लेयर की सीमा 8 लाख से बढ़ाकर 15 लाख तक बढ़ाए जाने, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन करने व जातीय जनगणना कराए जाने समेत तीन मांग पहले से ही संसद में उठा चुकी हूं। इन तीनों मांगो पर जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए प्रयासरत हूं। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल, कारागार मंत्री जय कुमार जैकी, सांसद पकौड़ी लाल, विधायक डॉ. लीना तिवारी, राजकुमार पाल, राहुल प्रकाश, कृष्ण कुमार पटेल आदि लोग शामिल रहे।