कृषि बिलों के विरोध में सड़कों पर उतरे अन्नदाता, नारेबाजी कर सड़कें की जाम

 
फतेहाबाद। किसान संघर्ष समिति हरियाणा जिला कमेटी फतेहाबाद के आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेशों के खिलाफ फतेहाबाद अनाज मंडी में किसानों, व्यापारियों, मजदूरों व मुनीमों द्वारा सांझे तौर पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों, व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के अध्यादेशों को उन पर थौंपा गया काला कानून बताया और इसके विरोध में नारेबाजी की। किसानों ने फतेहाबाद शहर में जोरदार रोष प्रदर्शन भी किया। फतेहाबाद के अलावा टोहाना, भूना, भट्टू, रतिया व जाखल में भी किसान सड़कों पर उतरे और इन अध्यादेशों के खिलाफ रोड जाम कर नारेबाजी की। फतेहाबाद में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए किसान नेता प्रोफेसर जयपाल लुधियाना ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीनों अध्यादेशों के जरिये कमेरे वर्ग की कमर तोड़कर रख दी है। किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई लडऩे जा रहा है। 25 सितम्बर को पूरे भारत में इसके खिलाफ बंद किया जाएगा। 
जिले के कुलां चौक में एकत्रित हुए किसान सड़क मार्गों को अवरुद्ध कर धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने झंडे व बैनर भी दिखाए। विभिन्न सड़क मार्गों को जोडऩे वाले कुलां चौक में किसानों ने जाम लगा दिया। इससे वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा। करीब तीन घंटे तक चले रोष प्रदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। धरना स्थल पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुलां के नायब तहसीलदार गोपी चंद, रतिया के डीएसपी सुभाष चन्द्र व टोहाना के एसडीएम नवीन कुमार ने पहुंच कर मोर्चा संभाला।

error: Content is protected !!