कुशीनगर में चुनावी रंजिश को लेकर एक की मौत, गांव में पुलिस की निगरानी बड़ी
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गांव में बुधवार की रात में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। परिजन चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं ।
वहीं दूसरा पक्ष इसे आधी रात में हुआ हादसा बता रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बन्ध में मृतक के भाई की तहरीर पर गांव के 27 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दिया है । घटना को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स की निगरानी बढ़ा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर कि यह घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया कला गांव के सुखारी छपरा टोले की है उक्त गाव निवासी रामप्रताप कुशवाहा बुधवार की रात में करीब एक बजे पलक छपरा टोला की सड़क पर ब्रेकर के पास घायल मिले। बगल में इनकी बाइक भी पड़ी मिली।
जानकारी होने पर परिजन व ग्रामीण घायल रामप्रताप को इलाज के लिए सीएचसी कोटवा बाजार ले गए। वहां चिकित्सक ने रामप्रताप को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद से सीएचसी से शव लेकर वापस लौटे परिजन रामप्रताप ही हत्या का आरोप लगाते हुए शव रखकर धरना देने की बात कहने लगे। घटना की सूचना मिलते ही एसओ नेबुआ नौरंगिया पवन कुमार सिंह फोर्स लेकर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को कब्जे में ले लिया। इधर रात में ही सीओ खड्डा शिवजी सिंह भी पहुंच गए। सीओ ने मामले की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद रात में ही शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। वही घटना की जानकारी होने पर गुरुवार की सुबह गांव में पहुंचे एडीशनल एसपी आयोध्या प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इधर चुनावी माहौल को देखते हुए गांव में अतरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इसके अलावा डॉग स्क्वाड और फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर छानबीन शुरु हो गई।
इस सम्बन्ध में एसओ पवन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई के तहरीर पर गांव के 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना हत्या और दुर्घटना के बीच उलझी हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व छानबीन के आधार पर जल्दी ही प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा।