कुशीनगर में ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू, हर नुक्कड़ पर लगेगा सीसीटीवी
-एडीजी पुलिस अखिल कुमार ने की बैठक, सांसद ने दिए 25 लाख
कुशीनगर (हि. स.)। गोरखपुर जिले में ऑपरेशन त्रिनेत्र की सफलता के बाद इसे प्रदेश के अन्य जिलों में लागू करने के क्रम में एडीजी पुलिस अखिल कुमार गुरुवार को कुशीनगर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन,जनप्रतिनधियों व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। जनसामान्य की सुरक्षा में त्रिनेत्र के उद्देश्य, औचित्य, अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में मिली सफलता का उल्लेख करते हुए एडीजी ने जिले के हर संवेदनशील स्थलों पर क्लोज सर्किट कैमरे (सीसीटीवी)लगाए जाने के लिए सहयोग मांगा। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कहा कि संभ्रांत नागरिक, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान इसके लिए आगे आएं।
कसया के लीला गैलेक्सी होटल में सांसद विजय दुबे, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल समेत जिम्मेदार प्रमुख नागरिकों की उपस्थिति में हुई बैठक में हुई बैठक में एडीजी ने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र की शुरुआत गोरखपुर से हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा सुरक्षित शहर की है। यह जनहित का कार्य है जो जनता की सहभागिता से ही होगा। त्रिनेत्र की मदद से गोरखपुर में अपराधों में भारी गिरावट आई है। अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोच रहे हैं।
महिला सुरक्षा के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र एक गेम चेंजर की भूमिका में है।
कोशिश रहे कि कुशीनगर का हर गली मोहल्ला सी सी टी वी कैमरे से आच्छादित हो जाए। चौराहे पर कैमरे लगाए जाने से अपराध नियंत्रण होगा, अपराधों में कमी आएगी। बैठक में एसडीएम रत्नीक श्रीवास्तव, सीओ कुंदन सिंह, तहसीलदार मान्धाता सिंह, थानाध्यक्ष डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, ईओ प्रेमशंकर गुप्त, डॉ. जी पी राय, डॉ. योगेश मद्धेशिया, बौद्ध भिक्षु महेंद्र समेत सभासद, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
सांसद ने दिए 25 लाख:
सांसद विजय दुबे ने ऑपरेशन त्रिनेत्र पर सांसद निधि से 25 लाख व्यय की सहमति जताई। यह धनराशि संसदीय क्षेत्र के प्रमुख बाजार व सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थलों पर व्यय की जायेगी। सांसद ने अपील की संभ्रांत लोग, ग्राम प्रधान कम से कम दस कैमरें लगवायें। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने भी नगर क्षेत्र में सभी सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
हम होते तो दे देते पूरी विधायक निधि: कुशीनगर के पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने ऑपरेशन त्रिनेत्र की हुई बैठक में यह कहकर लोगों का दिल जीत लिया कि यदि वह विधायक होते तो त्रिनेत्र के लिए पूरी निधि समर्पित कर देते। विधायक की इस बात पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा,हालांकि मौजूद कई लोग असहज भी हो उठे। विधायक ने जनहित की सुरक्षा से जुड़े मुद्दें के अतिरिक्त कोई अन्य मुद्दा हो ही नहीं सकता। जनप्रतिनिधियों को त्रिनेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए।
गोपाल