कुशीनगर में अंग्रेजी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

-दो लक्जरी वाहनों में भरकर ले जा रहे थे बिहार

कुशीनगर (हि. स.)। अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध चल रहे अभियान के क्रम में कुशीनगर जिले की कसया पुलिस ने बिहार भेजी जा रही दो लक्जरी वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। सीओ कुंदन सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में चार तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।

कसया थाना परिसर में गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर गोपालगढ़ तिराहे पर गाड़ाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। दूर से एक बोलेरो व एक स्कार्पियो वाहन को आता देख रोका गया। बिहार नम्बर लिखे दोनों वाहनों की तलाशी के दौरान 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पेटियों में भरी 180 एमएल के 1700 शीशी शराब की गिनती की गई। गिरफ्तार तस्कर मासूम रजा,राकेश राय व सन्तोष राय, राजू राय सभी निवासी जनपद गोपालगंज बिहार ने पूछताछ में बताया कि हम सब उप्र से शराब ले जाकर ऊंचे मूल्य पर बिहार में बेचने का कार्य काफी दिनों से करते हैं, यही हमारे जीविकोपार्जन का जरिया है।

बिहार में शराबबंदी की वजह से शराब का बढ़िया रेट मिलता है। तस्करों को यह कार्य गैरकानूनी बताते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 के अंतर्गत चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से वह न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गए।

वाहन जब्त करने की कार्रवाई भी की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार तिवारी,निरीक्षक अपराध विनय कुमार सिंह,उप निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय आदि शामिल रहे।

गोपाल

error: Content is protected !!