‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट पर सेलिब्रेट हुआ पूजा हेगड़े का जन्मदिन
फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान ‘ की टीम ने फिल्म के सेट पर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पूजा हेगड़े केक काटती नजर आ रही हैं और उनके साथ सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती समेत फिल्म के कई स्टार्स व क्रू मेम्बर्स नजर आ रहे हैं। वीडियो में पूजा केक काट रही है और फिल्म की पूरी टीम हैप्पी बर्थडे गीत गा रही है। वहीं केक कटिंग के बाद पूजा सबसे पहले सलमान खान को खिलाने जाती हैं कि तभी सलमान मजाकिया लहजे में कहते हैं सीनियर्स फर्स्ट। लेकिन फिर वो केक खा लेते हैं। इसके बाद पूजा बारी -बारी से सभी को केक खिलाती हैं।
‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वहीं फिल्म में शहनाज गिल भी अहम भूमिका में होगी। इन सब के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, सूरज पंचोली, सूरज इकबाल, शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । वहीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे । ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। फिल्म के इसी साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।
सुरभि सिन्हा/कुसुम