किसान चिंतन चौपाल में रालोद ने किसान विरोधी अध्यादेशों का किया विरोध
बागपत। जिले के दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव में रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को किसान चिंतन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा लाए जा रहे किसान विरोधी अध्यादेशों का विरोध किया गया। कार्यक्रम में रालोद जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह गठिना ने कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। सरकार किसान विरोधी अध्यादेश ला रही है। इससे किसानों को नहीं पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा। सरकार काला कानून लागू करने जा रही है जिसे रालोद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार की मिलीभगत के कारण ही किसानों का करोड़ो रुपये का गन्ना बकाया भुगतान गन्ना मिलों पर रूका हुआ है। सरकार चाहती तो किसानों का भुगतान करा सकती थी लेकिन सरकार ऐसा नहीं कराना चाहती है। किसान बर्बादी के कगार पर पहुंचाया जा रहा है। किसान की फसल का वाजिब दाम उसे नहीं मिल पाता है जबकि किसान पर महंगी खाद, बिजली, पानी, डीजल के बढ़े दामों की मार पड़ रही है। किसान ही नहीं युवाओ में भी बेरोजगारी बढ़ी है। बताया कि रालोद गांव गांव किसान चिंतन चौपाल का आयोजन कर किसानों को सरकार विरोधी अध्यादेशो से अवगत कराएगी। चौपाल का संचालन मास्टर आनंद छिल्लर ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक वीरपाल राठी, युवा जिलाध्यक्ष प्रवेंद्र तोमर, पूर्व प्रमुख सतेंद्र मलिक, विश्वास चौधरी, मुनेश बरवाला, रामछैल पंवार, संजीव मान, विनेश राणा, रामकृपाल राणा, बिजेंद्र राणा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।