किसानों को भडक़ाने का काम कर रहा विपक्ष, सरकार दूर करेगी हर शंका: प्रधानमंत्री मोदी
– मोदी ने अलवणीकरण संयंत्र और नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की रखी आधारशिला
अहमदाबाद (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में किसानों को भ्रमित करने के लिए साजिश चल रही है। विपक्ष किसानों को भडक़ाने का काम कर रहा है लेकिन केन्द्र सरकार किसानों की सभी शंकाओं का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता शुरू से किसानों की आय बढ़ाने की रही है।
प्रधाममंत्री मोदी मंगलवार को कच्छ के धोर्डो में राज्य की तीन परियोजनाओं के कार्य के शुभारंभ करने के लिए भूमि पूजन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इन परियोजनाओं में दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के निर्माण कार्य भी शामिल हैं। मोदी ने कहा कि दिल्ली में किसानों को भ्रमित करने के लिए एक बड़ी साजिश चल रही है। किसानों को धमकी दी जा रही है कि नए कृषि सुधार से किसानों की जमीन पर कब्जा हो जाएगा। किसानों का हित पहले दिन से हमारी सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक रहा है। हमने किसानों को खेती की लागत कम करने और उनकी आय को नवीनीकृत करने का विकल्प देने के लिए अथक प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि आज कच्छ ने न्यू एज टेक्नोलॉजी और न्यू एज इकोनॉमी दोनों में शानदार प्रगति की है। कच्छ का यह अक्षय ऊर्जा पार्क, सिंगापुर और बहरीन देश से भी बड़े क्षेत्र में होने जा रहा है। कच्छ का वैभव बढऩे के साथ ही आज देश के सबसे तेजी से विकसित क्षेत्रों में से एक बन गया है। भारत पिछले छह वर्ष में दुनिया में अक्षय ऊर्जा का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है। हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 16 गुना बढ़ गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 118 साल पहले के मामले को याद करते हुए कहा कि उस समय कच्छ में प्रदर्शनी में एक सौर थर्मामीटर रखा गया था। इस ऊर्जा पार्क के निर्माण में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। उन्होंने कहा कि 1 एनर्जी पार्क 90 मिलियन पेड़ लगाने के बराबर है और हाइब्रिड प्रोजेक्ट से सीमा सुरक्षा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात में एक समय शाम को बिजली नहीं मिलती थी लेकिन अब गुजरात के हर शहर और गांव में 24 घंटे बिजली मिल रही है।
उन्होंने कहा कि परियोजना से किसानों और उद्योग दोनों को लाभ होगा और प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी। अक्षय ऊर्जा पार्क में पैदा होने वाली बिजली से प्रति वर्ष 50 मिलियन टन कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को रोकने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात में समुद्र के खारे पानी को पीने के योग्य बनाने का काम किया जा रहा है। सिर्फ डेढ़ साल में 3 करोड़ परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत पानी का कनेक्शन दिया गया है। गुजरात में, 80 प्रतिशत घरों में पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मांडवी का समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने के संयंत्र बनने से अन्य तटीय राज्यों को भी नई प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज गुजरात के किसान, ग्रामीण और मछुआरे पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। इसका एक कारण यह है कि यहां कृषि को परंपरा और आधुनिकता से जोड़ा गया है। आज कच्छ के उत्पाद विदेशों में निर्यात किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान ने मुझे भूकंप के दौरान कच्छ के लोगों की सेवा करने का अवसर दिया।आज गुजरात और देश के महान सपूत सरदार पटेल की पुण्यतिथि भी है। केवडिया में उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा हमें देश के लिए दिन-रात काम करने के लिए प्रेरित करती है।
प्रधानमंत्री ने आज अपने भाषण की शुरुआत कच्छ की स्थानीय बोली में की। उन्होंने इस दौरान कच्छ से संबंधित अपने संस्मरणों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भूकंप ने कच्छ के लोगों के घरों को तबाह कर दिया लेकिन यहां के लोगों का मनोबल नहीं तोड़ सका। आज कच्छ की पहचान बदल गई है। कच्छ अब एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहां विदेशी पर्यटक कच्छ के सफेद रेगिस्तान को देखने आते हैं। कच्छ के लोगों ने पूरे देश के लोगों को आत्मनिर्भर होने की सीख दी है।
प्रधानमंत्री ने आज कच्छ के धोर्डो से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, समुद्री पानी के जल अलवणीकरण के चार संयंत्रों और अंजार-भचाऊ के बीच सरहद डेयरी के चिलिंग प्लांट की वर्चुअल तरीके से भूमि पूजन किया। इससे पहले भुज वायु सेना के एयरपोर्ट से धोर्डो हेलीपैड पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने किया। मोदी सूर्यास्त के समय धोर्डो के सफेद रेगिस्तान देखने के बाद 7:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।