किशोरी से छेड़छाड़ कर बनाया वीडियो, किया वायरल, मुकदमा दर्ज
संवाददाता
गोंडा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक किशोरी के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने तथा उसके कपड़े फाड़कर वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में चार अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पिछले दिनों धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अपनी मौसी के साथ जा रही एक किशोरी के साथ चार लड़कों द्वारा मारपीट कर छेड़छाड़ करने तथा उसे झाड़ी के किनारे ले जाकर उसके कपड़े फाड़कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। प्रकरण पुलिस के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद धानेपुर थाने की पुलिस को सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। एएसपी ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ तथा आइटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बताते चलें कि बीते 23 अप्रैल को धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला इसी थाना क्षेत्र के दूसरे गांव में स्थित अपने मायके में रह रही अपनी बीमार मां को देखने के लिए गई थी। उसके साथ उसकी बहन की लड़की भी जा रही थी। रास्ते में एक सुनसान स्थान पर चार युवकों ने किशोरी के साथ मारपीट करते हुए छेड़छाड़ किया था तथा ईंट-भट्ठे के किनारे झाड़ी में खींच ले जाकर वीडियो बनाकर बाद में वायरल कर दिया था।
यह भी पढ़ें : जब SO ने गैंगरेप पीड़िता से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज, निलम्बित
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310