काशी के डोमराजा अपनी मां और परिजनों के साथ अयोध्या रवाना
वाराणसी(हि.स.)। 22 जनवरी को रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए आंमत्रित काशी के डोमराजा परिवार के अनिल चौधरी अपनी मां जमुना देवी, पत्नी सपना सहित अन्य अन्य परिजनों के साथ शनिवार को अयोध्या के लिए रवाना हो गए।
मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिकाघाट के डोमराजा परिवार के सदस्य अयोध्या के लिए निकले तो बड़ी संख्या में लोग जय श्री राम, हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के बीच उन्हें वाहन तक पहुंचाने गये। इस दौरान महाश्मशान पर डमरूदल ने डमरू बजाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
डोमराज परिवार ने अयोध्या जाने से पहले बाबा मसान नाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। यहां से प्रतीक के तौर पर चांदी का त्रिशूल रामलला के लिए अयोध्या ले गये। लगभग तीन किग्रा चांदी के इस त्रिशुल को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने की खुशी डोमराजा परिवार के सदस्यों के चेहरे से छलकती रही।
अनिल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस भव्य आयोजन में बुला कर पूरे परिवार का मान बढ़ाया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण परिवार और पूरे डोमसमाज के लिए खुशी की बात है।
श्रीधर/मोहित