कानपुर हिंसा : मास्टर माइंड को फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी वसी पर लगा रासुका
कानपुर(हि.स.)। कानपुर हिंसा के आरोपियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी वसी पर अब रासुका के तहत कार्यवाही होने जा रही है। पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने बिल्डर पर रासुका की संस्तुति कर दी है, हालांकि बिल्डर जेल में बंद है और रासुका लगने पर उसकी और मुश्किलें बढ़ गईं।
भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा के बयान के पर तीन जून को जुमे की नमाज के बाद उमड़ी भीड़ ने जमकर बवाल काटा और हिंसा में पुलिस कर्मियों सहित कई लोग चुटहिल हुए। उन्मादी भीड़ ने चन्द्रेश्वर हाता को निशाना बनाया जहां पर पूरी बस्ती हिन्दुओं की है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने सख्ती की और सघन जांच की। जिस पर पाया गया कि हिंसा सोची समझी रणनीति का हिस्सा रही और मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी निकला। जांच में यह भी पाया गया कि बिल्डर हाजी वसी ने मास्टर माइंड को फंडिंग किया था। इस पर हाजी वसी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ और एसआईटी ने पांच जुलाई को लखनऊ एयरपोर्ट के पास से उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। जांच में सामने आया कि हाजी वसी चन्द्रेश्वर हाता को खाली कराने के लिए साजिश रची और उसी के तहत मास्टर माइंड ने हिंसा भड़काई। इसके एवज में मास्टर माइंड को बिल्डर ने लाखों रुपये की फंडिंग की थी। जांच में साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बिल्डर के खिलाफ रासुका लगाने की संस्तुति कर दी। ऐसे में अब जेल से बाहर बिल्डर जल्द नहीं आ सकेगा।
जल्द ही गिर सकतीं अवैध बिल्डिंगें
वसी ने अवैध तरीके से बिल्डिंगों का साम्राज्य बनाया है। इसको लेकर लगातार उस पर शिकंजा कसता जा रहा है। रासुका तामील होने के बाद अब उसकी अवैध बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई जल्द ही शुरु हो सकती है।
अजय