कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नौ पर लगी आग,तत्काल पाया काबू

कानपुर (हि.स.)। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर सोमवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सक्रिय हुए अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी तत्काल दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

एफएसओ कैलाश चंद्र ने बताया कि सोमवार दोपहर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर अचानक आग लगने की सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम से मिली तो तत्काल आग पर काबू पाने के लिए दो अग्निशमन दस्ते के साथ दमकल गाड़ियों को लेकर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फिर भी जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी नहीं बताया जा सकता है।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कानपुर सेंट्रल राम कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी, इसकी जांच जारी है।

राम बहादुर/सियाराम

error: Content is protected !!