कानपुर : सीडीओ ने तीन ग्राम विकस अधिकारियों को किया निलम्बित
कानपुर (हि.स.)। शासन की योजनाओं में लापरवाही बरतने व अधिकारियों की कॉल न उठाने के चलते मंगलवार को बिल्हौर ब्लॉक के तीन ग्राम विकास अधिकारियों को निलम्बित किया गया है। सीडीओ ने तीनों ग्राम विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। यह कार्यवाही बीडीओ बिल्हौर की शिकायत पर की गई है।
गांवों में जन विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही के चलते ग्रामीण अंचालों में रहने वाले लोगों को परेशानी उठाने को मजबूर हैं। साथ ही शासन की योजनाओं को लाभ लेने में ग्रामीणों को काफी दिक्कतें आती है। ऐसा ही मामला कानपुर जनपद में बिल्हौर ब्लॉक में देखने को मिला है। यहां पर ब्लॉक स्तर पर योजनाओं में ग्राम विकास अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्राीमण जन विकास योजनाओं से वंचित रह रहे थे। इसकी शिकायत बीडीओ दिनकर विद्यार्थी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ- महेन्द्र कुमार से की गई।
सीडीओ ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए तीन ग्राम विकास अधिकारियों की जांच कराई। जांच में पाया गया कि तीनों शासन की योजनाओं को लागू कराने में हिलाहवाली कर रहे हैं और गांवों का निरीक्षण भी नहीं किया जा रहा है। साथ ही अफसरों का फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं की जाती है। घोर लापरवाही के चलते सीडीओ ने मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी केवी सिंह, सिद्धांत कुमार व प्रशांत कुमार को निलम्बित कर दिया। सीडीओ ने तीनों ग्राम विकास अधिकारियों से शासन की योजनाओं में लापरवाही के चलते स्पष्टीकरण मांगा गया है।