कानपुर-सागर नेशनल हाइवे के यमुना पुल पर अब लगेगी रोड लाइट, एलईडी : डीएम

-बस स्टाप में डग्गामारी करने वाली प्राइवेट बसे और वाहनों को सीज करने के निर्देश 

हमीरपुर (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर शनिवार को यहां बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि कानपुर-सागर नेशनल हाइवे के यमुना पुल पर रोड लाइट और एलईडी लगवायी जाये। उन्होंने कहा कि पुल पर रोड लाइट का काम एक माह के अंदर हर हाल में पूरा किया जाये। 
कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि बस स्टॉप के पास किसी भी दशा में प्राइवेट बस खड़ी कर सवारी आदि ना भरी जाए। बस स्टैंड में प्राइवेट बस/वाहन आदि खड़ी कर सवारी भरने वाले वाहनों/बस को सीज करने की कार्यवाही की जाए, इस कार्य में एआरटीओ द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा टेंपो/टैक्सी आदि द्वारा भी निर्धारित स्थान पर ही खड़ाकर सवारी भरी जाएं अन्यथा की स्थिति में चालान किया जाए। ओवरलोड वाहनों पर भी नियमित रूप से प्रवर्तनीय कार्रवाही की जाए।
 जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्कूलों में सप्ताह में एक बार यातायात नियमों के बारे में एक क्लास अवश्य चलाई जाए इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर भी सड़क सुरक्षा नियमों आदि के बारे में वॉल पेंटिंग कराई जाए।  उन्होंने कहा कि विद्यालयों में किसी भी दशा में असुरक्षित वाहन ना लगाए जाएं, सभी विद्यालय वाहनों का अनिवार्य रूप से फिटनेस बनवाया लिया जाए। सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए। 
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु बृहद स्तर पर जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जाए, इसके साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर प्रवर्तनीय कार्यवाही भी की जाए। युवाओं को जागरूक करने हेतु विद्यालयों/डिग्री कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ,इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में भी ट्रैफिक नियमों के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। सभी स्कूलो-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता हेतु वॉल पेंटिंग आदि का कार्य कराया जाए।
 दुर्घटना बाहुल्य स्थलो का चिन्हांकन कर उसमें जरूरी संकेतक आदि लगवाए जाएं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर सदर संजय कुमार मीणा ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद, सीओ सदर अनुराग सिंह ,एआरटीओ प्रवर्तन भगवान प्रसाद, एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद हसीब ,जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!