कानपुर मेें परमट मंदिर के सेवादार की हत्या

कानपुर (हि.स.)। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में परमट मंदिर के सेवादार की हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव मंदिर के पीछे मिला। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज महेश कुमार दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह परमट मंदिर के सेवादार कन्हैयालाल (60) का शव मंदिर के पीछे पाया गया। उसके सिर में चोट के निशान हैं। जब लोगों ने पास में जाकर पहचानने का प्रयास किया तो पता चला कि वह मंदिर के सेवादार कन्हैयालाल हैं। यह जानकारी होते ही तत्काल मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई ग्वालटोली की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए तत्काल फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।

मंदिर के सेवादार की मौत की सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दिया। खबर मिलते ही सेवादार के परिवारीजन भी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी, हालांकि कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

राम बहादुर/दिलीप

error: Content is protected !!