कानपुर में सेंट्रल बैंक के लॉकर से लाखों की चोरी, मौके पर पहुं ची फॉरेंसिक टीम

कानपुर (हि.स.)। कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर से दस लाख के जेवरात गायब होने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि उसके लॉकर का ताला तोड़कर सोने एवं पुश्तैनी जेवर चोर उठा ले गए।

सहायक पुलिस आयुक्त कलेक्टर गंज तेज बहादुर सिंह ने बताया कि नयागंज स्थित सेन्ट्रल बैंक के लॉकर से चोरी होने का एक मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच आज शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। शिकायतकर्ता गुरिंदर सिंह का कहना है कि उनकी मां गुरजीत कौर के नाम से इस बैंक में लॉकर था, जिसमें 10 लाख के सोने चांदी के जेवर रखे हुए थे। मेरी दुकान में बीते कुछ दिनों से घाटा चल रहा था, जिससे स्थिति को मजबूत करने के लिए मेरी मां ने कहा था कि बैंक से कुछ सामान ले आओ, उसे बेचकर दुकान में माल भरवा देंगे।

वह लाॅकर से सामान लेने के लिए आठ तारीख को बैंक पहुंचा तो वहां देखा कि उसके लाॅकर से कुछ सामान गायब है। इस संबंध में उसने सबसे पहले अपनी मां को सूचना दी और उसके बाद पुलिस से लिखित शिकायत की। इस संबंध में पुलिस को जांच करने का निर्देश जारी किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बैंक से लाॅकर से हुई चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महमूद/दीपक/सियाराम

error: Content is protected !!