कानपुर में बर्ड फ्लू के चलते अंडा व मुर्गा बिक्री पर लगा प्रतिबंध
– थानेदारों को चोरी छिपे बेचने वालों पर निगरानी कर, उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा
कानपुर (हि.स.)। कानपुर में बर्ड फ्लू के संक्रमण के मद्देनजर अंडा और मुर्गा की बिक्री को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अंडा-मुर्गा लाने व ले जाने के साथ ही बिक्री करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई पुलिस ने शुरु कर दी है।
बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है। जिले के सभी थानेदारों को अंडे और मुर्गे की दुकानां की बंदी सुनिश्चित कराने को कहा गया है। चोरी छिपे दुकाने खोलने और मुर्गा-अंडा बेचने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया है।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि अंडा-मुर्गा बेचने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में इन सभी दुकानों की निगरानी रखने को कहा गया। साथ ही चोरी छिपे बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया है।