कानपुर में फिर लगी भीषण आग, 1 दर्जन से ज्यादा दुकानें हुईं जलकर खाक

कानपुर का कपड़ा बाजार चार दिनों तक धधकता रहा अभी उस घटना को लोग भुला भी न पाए थे कि फिर एक बार कानपुर में आग का तांडव देखने को मिला। आग ने एक दर्जन से अधिक रेडीमेड दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कपड़ा व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ है।बाबूपुरवा थाना क्षेत्र स्थित 40 दुकान मार्केट में रेडीमेड की लगभग 200 से अधिक दुकाने हैं। इस मार्केट में इससे पहले भी आग लगी चुकी हैं। मार्केट में 60 फीसदी दुकाने ट्टर और टीनशेड की बनी हुई हैं। लेकिन इनका कारोबार लाखों का होता है। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है।
वहीं आग की सूचना पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। ट्टर की दुकाने होने की वजह से आग ने कुछ ही पलों ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। वहीं व्यापारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।

error: Content is protected !!