कानपुर में केबल कारोबारी के घर से चोरों ने पार किया 35 लाख का माल
दोस्त के यहां कार्यक्रम से देर रात घर लौटने पर हुई घटना की जानकारी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों को जल्द पकड़ने का किया दावा
कानपुर (हि.स.)। जनपद में नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले केबिल कारोबरी के घर पर चोरों ने जेवरात व नकदी समेत 35 लाख का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी केबिल कारोबारी को परिवार के साथ देर रात घर लौटने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाएं। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरी के खुलासे का जल्द ही किये जाने की बात कह रही है।
नजीराबाद क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले बृजेन्द्र चतुर्वेदी केबल कारोबारी है। परिवार में पत्नी रजनी व तीन बेटियां हैं। रविवार की शाम वह परिवार के साथ छावनी में रहने वाले दोस्त के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात जब वह घर लौटे तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ था और कमरे का सामान बिखरा हुआ था। इसके साथ ही वहां रखी अलमारी खुली हुई थी और कीमती सोने—चांदी के जेवरात, नकदी सहित 35 लाख का माल गायब था। उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
घटना की सूचना पर नजीराबाद इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। लाखों का माल चोरों होने के चलते फॉरेंसिक टीम को बुलाकर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी ने बताया कि कारोबारी का पालतू कुत्ता ग्राउंड फ्लोर की बजाए बालकनी में था। तीन मंजिला मकान में चढ़ने का कोई रास्ता नहीं है और कारोबारी रात में खुद ही मेन गेट का ताला खोलकर अंदर दाखिल हुए। कुत्ते द्वारा किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न होने पर संभावना है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जानकार ही होंगे। कारोबारी ने तहरीर में 35 लाख की चोरी की जानकारी दी है और मुकदमा दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।