कानपुर: मछुआ आवास योजना में लक्ष्य से चार गुना ज्यादा आए आवेदन
कानपुर (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार मछुआरा समाज की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ ही गरीब मछुआरों को आवास मुहैया कराने की योजना शुरू की है। इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से चार गुना ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। अभी संभावना है कि आवेदकों की संख्या में वृद्धि होगी। यह जानकारी शनिवार को कानपुर मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक एन.के.अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने मत्स्य विभाग के माध्यम से मछुआरा समाज की सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में आवास मुहैया कराने की योजना पहली बार शुरू की है। कानपुर जिले के लिए आठ आवास बनाकर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विभिन्न प्रचार माध्यमों से मछुआ समाज के लोगों से आवास मुहैया कराने के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवास पाने के लिए अब तक लक्ष्य से चार गुना से अधिक मछुआरा के लोगों ने आवेदन किया है। संभावना है कि अभी आवेदनों की संख्या बढ़ सकती है। आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद कानपुर कार्यालय से सभी आवेदनों को जांच करने के बाद ऑनलाइन किया जाएगा और उसके बाद पात्र एवं अपात्र की छटनी की जाएगी। अंतिम सूची तैयार होने के बाद पात्रों की सूची शासन को भेजी जाएगी।
मछुआरा समाज के कल्याण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार संयुक्त रूप से प्रयास कर रही है। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, बोट योजना, मछली पालन करने के लिए अन्य कई योजनाएं संचालित है। जिसके माध्यम से मछुआरा समाज का कल्याण किया जा रहा है।
राम बहादुर/राजेश