कानपुर : बरातियों से भरी निजी बस पलटी, 8 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

कानपुर(हि.स.)। कानपुर आउटर के चौबेपुर से शिवली मार्ग पर दिलीप नगर गांव के पास बुधवार की सुबह बरातियों से भरी बस पलटने से चीख पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार दस बराती जख्मी हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी शादी समारोह में पहुंचते ही खुशियां काफूर हो गईं और सादगी से रस्मों की अदायगी की गई।

चौबेपुर के निगोहा गांव निवासी जीतू कमल की बारात मंगलवार को कानपुर देहात के जलियापुर झींझक गई थी। शादी समारोह के बाद बराती बस से वापस चौबेपुर लौट रहे थे। बुधवार सुबह गांव से कुछ दूर पहले दिलीपनगर मोड़ पर अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में बस सवार निगोहा निवासी 13 वर्षीय प्रकाश व 50 वर्षीय रामशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि निगोहा के रवि, बबलू, सरजू, धरमराज, धर्मदास, नवाबगंज कानपुर निवासी नीरज व हलियापुर रूरा कानपुर देहात के रामकृष्ण को भी चोटें आई है।

प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर कृष्ण मोहन राय ने बताया की हादसा चालक को नींद की झपकी आने से हुआ है। सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जहां से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एलएलआर हैलट रिफर किया गया है। हादसे के बाद झींझक निवासी बस चालक संजय मौके से फरार हो गया है।

मामले में सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया कि बारातियों से भरी बस पलटने की घटना में 8 लोग घायल हुए थे। छह लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि दो की हालत गंभीर होने के चलते हैलट अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

महमूद

error: Content is protected !!