कानपुर पुलिस तोड़ेगी मुनाफाखोरों का मकड़जाल, शुरु की अनोखी पहल


कानपुर । उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस कहर के बीच मुनाफाखोरों ने मकड़जाल फैलाना शुरु कर दिया है। ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती करने के आदेश दिए हैं। सीएम के आदेश के बाद कानपुर में कमिश्नरेट पुलिस ने मुनाफाखोरों का मकड़जाल तोड़ने के लिए अनोखी पहल की है। पुलिस ने जनता को ही मुनाफाखोरों के खिलाफ हथियार बनाया है, जिसे ब्लैकमार्केटिंग करने वाले शिकार बनाते हैं। पुलिस ने पब्लिक के जरिए आपदा का फायदा उठाने वालों को जकड़ने के लिए रणनीति तैयार की है। कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने डायल-112 के जरिए कालाबाजारी पर रोक की योजना बनाई है। पुलिस कोविड अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स, श्मशान घाट और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगवा रही है। जिस पर लिखा है कि एमआरपी से अधिक पर बेचने वालों की शिकायत डायल-112 पर करें ‘हम आ रहे हैं’।
दरअसल, कानपुर मे भी कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना नए रिकार्ड बना रहे हैं। जिसके चलते अस्पातलों में बेड, मेडिकल स्टोरों में दवाओं, ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी हो रही है। इसी कमी का फायदा उठाने के लिए मुनाफाखोर सक्रिय हो गए हैं। पिछले दिनों शहर में रेमिडेसिविर इंजेक्शनों के साथ तीन तस्करों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। वहीं कई प्लांट से निर्धारित रेट से अधिक दर पर ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर बेचे जाने के मामले सामने आए। इतना ही नही, आपदा के इस समय में शरीर की ऑक्सीजन और पल्स नापने वाला उपकरण ऑक्सीमीटर को चौगुने दाम में बेचे जाने की शिकायतें सामने आयी। मंहगी दवाएं बेचने पर कर्नलगंज में स्थित मेडिकल स्टोर को पुलिस ने सील कर मामला दर्ज किया। लगातार आ रही ऐसी शिकायतों को निपटने के लिए पुलिस ने अब जनता से ही सहयोग मांगा है। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कालाबाजारी रोकने के लिए पोस्टर बनवाए हैं। जिन्हें शहर के सभी थाना क्षेत्रों मे कोविड अस्पतालों के बाहर लगवाया जा रहा है। इसमें पब्लिक से मुनाफाखोरों के खिलाफ जानकारी मांगी गयी ह
कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में भी बहुत से लोग कालाबाजारी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने भी कालाबाजारी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसको ध्यान में रख कर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने यह पोस्टर छपवाएं हैं, जिन्हें शहर में बड़े पैमाने पर लगवाया जा रहा है। ओवर रेटिंग की शिकायत लोग डायल-112 पर कर सकेंगे। शिकायत पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी और जांच कर कार्रवाई करेगी।

error: Content is protected !!