कानपुर : पुराने विवाद में गोली मारकर हर्षित को उतारा था मौत के घाट, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

– सीओ घाटमपुर ने हत्याकांड का किया खुलासा, अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल तमंचा बरामद

– फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दे रही दबिशें

कानपुर (हि.स.)। जनपद के आउटर थानाक्षेत्र घाटमपुर पुलिस ने तीन दिन पूर्व स्टेशन रोड पर गोली मारकर युवक हर्षित हत्याकांड की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों में तीन को गिरफ्तार कर लिया है। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया। हत्या की वारदात पुराने विवाद की खुन्नस में अंजाम दिया गया है।

घाटमपुर क्षेत्राधिकारी पवन गौतम ने शनिवार को 18 अगस्त को गोली मारकर हर्षित सचान हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हर्षित स्टेशन रोड के पास घेर कर बाइक सवार तीन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए गोली मार दी थी। गोली लगने से उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि मृतक हर्षित का कुछ समय पूर्व इलाके में रहने वालों को कुछ युवकों से विवाद हुआ था। इस विवाद की खुन्नस में ही उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

सीओ घाटमपुर ने बताया कि घटना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया और दो टीमों को उनकी धरपकड़ में जुट गई। इंस्पेक्टर घाटमपुर धनेश कुमार के नेतृत्व में टीमों ने आरोपियों में तीन अभियुक्तों को भदरस मोड़ के पास से दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में कानपुर देहात के भोगनीपुर के अमरौधा हाल पता घाटमपुर के कजियाना मोहल्ला निवासी मो0 अदिल कुरैशी, मोहल्ला कृष्णा नगर के मोना उर्फ राजीव यादव व आशानगर के अभिषेक सोनकर हैं। तीनों की निशानदेही पर एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आदिल पूर्व में तमंचा के साथ पकड़ा जा चुका है।

सीओ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने विवाद की रंजिश में हर्षित की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है। तीनों को आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। साथ ही हत्या में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी है। जल्द उनकी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!