कानपुर: पहले चरण के तैयार हुए सभी पिलर्स, समय से दौड़ेगी मेट्रो

यू-गर्डर की कास्टिंग भी हुई पूरी, अगले माह गुजरात से आएगी मेट्रो

कानपुर (हि.स.)। देश की सबसे तेज काम करने वाली कानपुर मेट्रो परियोजना में अगर सबकुछ सही रहा तो नवम्बर माह में कानपुरवासी मेट्रो का लुत्फ उठा सकेंगे। मेट्रो परियोजना पहले चरण के सभी पिलर्स तैयार कर लिया है और यू गर्डर की कॉस्टिंग भी पूरी हो चुकी है। संभावना है कि अगले माह के अंत तक आठ मेट्रो में पहली मेट्रो गुजरात से कानपुर आ जाएगी।

कानपुर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत आईआईटी से मोतीझील के बीच बन रहे प्रयॉरिटी सेक्शन के सारे पियर्स (पिलर्स) का निर्माण पूरा हो गया है। लगभग नौ किमी. लंबे इस सेक्शन में कुल 513 पियर्स तैयार किए गए हैं। 15 नवम्बर 2019 को प्रयॉरिटी कॉरिडोर का सिविल निर्माण शुरू होने के बाद 31 दिसंबर 2019 की रात आईआईटी कानपुर के पास कॉरिडोर के पहले पियर का निर्माण पूरा हुआ था। इसके अतिरिक्त, लखनपुर स्थित कास्टिंग यार्ड में प्रयॉरिटी कॉरिडोर के सभी 624 यू-गर्डर्स की कास्टिंग भी पूरी कर ली गई है, जिनमें से 571 यू-गर्डर्स का परिनिर्माण (इरेक्शन) भी पूरा हो चुका है।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इंजीनियरों को बधाई देते हुए कहा कि कानपुर मेट्रो परियोजना के प्रयॉरिटी सेक्शन का सिविल निर्माण पूरा होने को है। हमने इस सेक्शन के सारे पियर्स तैयार कर लिए हैं और जल्द ही सभी पियर कैप्स और यू-गर्डर्स का काम भी पूरा हो जाएगा। नवम्बर 2021 में प्रयॉरिटी सेक्शन पर ट्रायल रन के लक्ष्य की ओर हम समयबद्ध होकर बढ़ रहे हैं और सभी काम निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत पूरे हो रहे हैं।

error: Content is protected !!