कानपुर देहात में झोपड़ी में लगी आग, पांच लोगों की मौत
कानपुर देहात(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के रूरा थानाक्षेत्र के हारामऊ में स्थित बंजारा डेरा में रहने वाले प्रकाश की झोपड़ी में शनिवार आधी रात आग लग गई। इससे माता-पिता और तीन बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना प्रदान की। मृतकों में सतीश (30), उसकी पत्नी काजल (26), तीन बच्चे सनी (6), संदीप (5) और गुड़िया (3) शामिल हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के साथ झोपड़ी में पानी डालना शुरू किया, लेकिन तब तक झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड के साथ जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति आला अधिकारियों के साथ पहुंचे। पुलिस अधीक्षक का कहना है दुःखद घटना है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
अवनीश/दीपक/मुकुंद