कानपुर देहात में कार हादसा, छह की मौत, दो घायल

कानपुर देहात (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद में कार हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार, जनपद के सिकन्दरा थानाक्षेत्र में सिकन्दरा-संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। एक स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित होकर पलटने के बाद गहरे और चौड़े नाले में गिर गई। इस गाड़ी में सवार छह लोगों की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद सीएचसी सिकन्दरा पहुंचकर परिजनों से चर्चा की। घायल बच्चों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए।

अवनीश/मुकुंद

error: Content is protected !!