कानपुर देहात: भोगनीपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक के कमरे से 50 किलो चांदी बरामद
-कानपुर एडीजी ने कियादोषी पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
कानपुर देहात (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना में तैनात प्रभारी निरीक्षक के कमरे से 50 किलो चांदी बरामद हुई है। यह चांदी छह जून को आगरा के व्यापारी मनीष सोनी से औरैया में लूटी गई थी।
औरैया और कानपुर देहात के एसपी की सयुंक्त कार्रवाई में यह चांदी बरामद की गई है। इस प्रकरण में इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह और एसआई चिंतन कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर का कारखास सिपाही रमाशंकर यादव अभी फरार है। मामले को कानपुर जाेन के एडीजी आलोक सिंह ने निरीक्षक अजय पाल कथेरिया, उपनिरीक्षक चिंतन कौशिक शर्मा और फरार रमाशंकर को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
जारी…
अवनीश/दीपक/राजेश