कानपुर देहात: बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत
कानपुर देहात (हि. स.)। जनपद के मूसानगर निवासी बीएसएफ के जवान की पश्चिमी बंगाल में हार्ट अटैक से बुधवार को मौत हो गई थी। जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम दर्शन और संस्कार के लिए पहुंचेगा। शव के इंताजर में बुजुर्ग पिता और पत्नी की आंखें उस रास्ते को निहार रही हैं जहां से उसके लाल का शव घर तक आएगा।
मूसानगर थानाक्षेत्र के सिहारी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार यादव (55) बीएसएफ के जवान थे। इस वक़्त उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में थी। बुधवार देर रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके चलते उनको सेना के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना सिहारी में रहने वाले जवान के पिता राधे लाल को दी गई।
सूचना मिलते ही घर सहित पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया। मृतक जवान की पत्नी अमरावती और दोनों बेटे गजेंद्र , पुष्पेन्द्र के संग परिवार को अभी भी धर्मेंद्र की मौत का विश्वास नहीं जो रहा है। अमरावती ने बताया कि गुरुवार सुबह पति की मौत की सूचना मिली थी और मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। अभी भी उनको सही जानकारी नहीं दी जा रही है और न ही उनको विश्वास हो रहा कि उनके पति की मौत हो गई है। धर्मेंद्र के परिवार के साथ सिहारी गांव भी अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहा है।