कानपुर देहात के एसपी कोरोना संक्रमित, आइजी हुए क्वारंटीन
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार की चपेट में अब मंत्री, विधायक के साथ साथ सरकारी कर्मी भी आ रहे हैं। प्रदेश के काननू तथा ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं। मंत्री तथा बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है। कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। उनके साथ रहे कानपुर के आइजी मोहित अग्रवाल भी इसी कारण कानपुर में होम क्वॉरंटाइन हो गए हैं।
योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की लखनऊ में महानगर निवासी पत्नी नम्रता पाठक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी कारण वह होम आईसोलेशन में हैं। उनके साथ ही मंत्री व उनके बच्चों ने भी सैंपल दिया था, जिनकी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद भी एहतियात के तौर पर सभी होम क्वॉरंटीन हैं। कानपुर देहात के एसपी अनुराज वत्स को गले में संक्रमण होने पर उन्होंने एंटीजन रैपिड टेस्ट कराया, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब कानपुर देहात के पुलिस महकमे में खलबली मची है। कानपुर देहात में अपहरण के बाद धर्मकांटा कर्मी की हत्या के मामले में अनुराग वत्स के साथ प्रेस वार्ता में रहे कानपुर रेंज के आइजी मोहित अग्रवाल भी अनुराग वत्स के साथ सम्पर्क में आए थे। इसी कारण उन्होंने अपने को कानपुर में होम क्वॉरंटीन कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बेहद सक्रिय केस एक महीने में करीब 22 फीसद बढ़े हैं। प्रदेश में 30 जून को 6711 एक्टिव केस थे और इस समय यह बढ़कर 29997 हो गए हैं। वहीं महीने भर पहले कुल मामले 23070 थे और अब 77698 हो गए हैं। महीने भर पहले 16084 लोग ठीक हुए थे और अब 45807 रोगी ठीक हो चुके हैं। महीने भर में स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत करीब 11 फीसद कम हुआ है। 30 जून को कुल संक्रमितों में से 70 प्रतिशत ठीक हुए थे जबकि अब कुल मरीजों में से 59 फीसद ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट कम होने से एक्टिव केस मैं बढ़ोतरी हुई है।