कानपुर ट्रक व डम्पर में हुई टक्कर से चालक की मौत

कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में कानपुर सागर हाईवे पर ट्रक एवं डम्पर की टक्कर से एक चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचाने का प्रयास भी किया। पुलिस हादसे की सूचना परिवार को देकर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि घाटमपुर के निवासी जितेन्द्र पुत्र रामजीत ट्रक की ड्राइविंग करके परिवार का भरण-पोषण करता था। जितेंद्र ट्रक चलाकर अपने गंतव्य के लिए निकला और रास्ते में पतारा के समीप उसकी गाड़ी सामने से आ रहे डम्पर से जा भिड़ा। टक्कर इतना तेज हुआ कि वह ट्रक की केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को रोड से किनारे किया और घायल जितेन्द्र को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी पतारा ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान वहां जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस की एक टीम किसी तरह वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया। उधर खबर मिलते ही जितेन्द्र के परिजन भी पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

राम बहादुर/दिलीप

error: Content is protected !!