कानपुर : गांधी प्रतिमा की सफाई कर एनसीसी कैडेटों ने दिया जागरुकता का संदेश

कानपुर (हि.स.)। 17वीं यूपी गर्ल्स एनसीसी यूनिट के आदेशानुसार एसएन सेन बालिका कॉलेज में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कैडेटों ने गांधी प्रतिमा की सफाई कर पुष्प अर्पित कियें और आम जनमानस को नुक्कड़ नाटक के जरिये सफाई जागरुकता का संदेश दिया गया।

एनसीसी कैडेटों ने कर्नल वेंकट्सन आर के साथ आमजनमानस से हाथ जोड़कर विनती की कि वे साफ—सफाई का ध्यान अवश्य रखें। इसके साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। हमारी-आपकी कोशिश एक कदम स्वच्छता के ओर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। सीनियर जूनियर कैडेटों ने गांधी प्रतिमा की सफाई की लोगों को भी जागरूक किया। साथ ही विद्यालय में व आस पास लोगों को सफाई का महत्त्व बताया। प्रधानाचार्य सविता यादव ने बताया कि हमे अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। आज हमारे एनसीसी कैडेटों ने समाज को यही समझने का प्रयास किया है। कैडेटों ने आस पास के लोगों को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कैप्टन ममता अग्रवाल थर्ड ऑफिसर नीतू गौड़ ने बताया स्वच्छता अभियान में कैडेटों अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

error: Content is protected !!